logo

धूप और गर्म हवाओं से लोग बेहाल, रात को भी चैन नहीं संवाददाता- रामरूप बाराबंकी।

बाराबंकी। गर्म हवाओं व तेज धूप से लोग बेहाल हो गए हैं। सुबह दोपहर जैसी लग रही है तो रात को भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रहा है। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान जहां 41 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। ज्यादा देर तक घर से बाहर धूप में रहने वाले लोग बीमार हो रहे हैं। घर में पंखे भी गर्म हवा फेंक रहे हैं। गर्भवती महिलाओं व बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। रविवार को सुबह नौ बजे से ही तेज धूप के कारण लाेग बाहर निकलने से कतराते नजर आए। जो निकले वे छांव की तलाश में रहे। अवकाश का दिन होने के कारण लखनऊ-अयोध्या मार्ग, छाया चौराहा, निबलेट तिराहा, धनोखर चौराहा, नाका सतरिख चौराहा, पटेल तिराहा पर कम ही भीड़ दिखी। शहर की सड़कों पर दोपहर 12 बजे से चार बजे तक पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। सबसे ज्यादा परेशानी रिक्शा चालकों, शहर में दिहाड़़ी के लिए आने वाले मजदूरों व सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानदारों को हो रही है। किसानों का खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है। बच्चों को धूप में नहीं निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है। अभिभावक इस बात से चिंतित हैं कि सोमवार से स्कूल खुलने के बाद दोपहर में बच्चों की स्थिति बेहाल हो जाएगी। आज व कल रातें और हाेंगी गर्म मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक रात के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इसे उष्ण रात्रि या वॉर्म नाइट कहते हैं। बाराबंकी के लिए भी उष्ण रात्रि का अलर्ट जारी किया गया है।

0
1036 views